शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मैं चाहूंगा कि विराट कोहली 100 से अधिक शतक बनाएं, ये जो बचे 29 शतक है ये इनको खत्म कर देंगे, लेकिन उन्हें इसका पछतावा नहीं होगा। विराट कोहली ने एशिया कप 2022 के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक ठोंक ऐलान कर दिया है कि वह फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। कोहली ने 1019 दिनों के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतक ठोका है। इसके बाद क्रिकेट के गलियारों में एक बार फिर चर्चा होने लगी कि क्या कोहली सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे। इस मुद्दे पर अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का बयान आया है। अख्तर का कहना है कि विराट कोहली को ये बचे 29 शतक ग्रेट्सट ऐवर बनाएंगे, लेकिन ये 29 शतक उनको निचोड़ कर रख देंगे। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा ‘मैं चाहूंगा कि विराट कोहली 100 से अधिक शतक बनाएं, ये जो बचे 29 शतक है ये इनको खत्म कर देंगे, लेकिन उन्हें इसका पछतावा नहीं होगा। इस मुकाम तक पहुंचने तक कोहली की हड्डी पसली टूट जाएगी, लेकिन इनके लिए ये 29 शतक लगाना बहुत जरूरी है। ये वो 29 शतक हैं जो विराट कोहली को ग्रेट्सट ऐवर बनाएंगे। उन्होंने आगे कहा ‘विराट कोहली, आपने हमेशा सच बोला है और आपके साथ अच्छी चीजें होंगी। याद रखें कि ये 29 शतक आपकी जान निकालकर छोड़ेंगे, ये आपको निचोड़ देंगे। लेकिन हिम्मत मत हारो क्योंकि तुम अंत में सबसे महान बनोगे। तो अपने आप को पुश करते रहो। मैंने हमेशा कहा है कि विराट सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं। लेकिन अगले 29 शतक उनके लिए कठिन होंगे क्योंकि उन्हें 70वें से 71वें शतक तक पहुंचने में करीब 900 दिन लगे।’
74
previous post