98
सुनील शेट्टी का पोस्ट और अक्षय कुमार का जवाब चर्चा में आ गया है। अक्षय- सुनील की इस बातचीत ने फैन्स को हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) के लिए एक्साइटिड कर दिया है।
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने बीते दिन 9 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया और इस खास मौके पर उन्हें फैन्स के साथ ही साथ कई सेलेब्स ने भी बधाई दी। करीना कपूर खान से लेकर कटरीना कैफ और सारा अली खान से लेकर कियारा आडवाणी तक, सेलेब्स की इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अक्षय कुमार छाए रहे। एक्ट्रेसेस के साथ ही कई एक्टर्स ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, जिस में सुनील शेट्टी का पोस्ट और अक्षय का जवाब चर्चा में आ गया है। अक्षय- सुनील की इस बातचीत ने फैन्स को हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) के लिए एक्साइटिड कर दिया है।