भारत ने आईएईए टीम के यूक्रेन के जपोरिज्जिया परमाणु संयंत्र के दौरे को सराहा

by sadmin

जिनेवा । रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच भारत ने अंतरराष्ट्रीय नाभिकीय ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की टीम द्वारा हाल ही में किए गए यूक्रेन के जपोरिज्जिया परमाणु संयंत्र के दौरे को सराहनीय बताया और कहा कि वह युद्ध से प्रभावित देश के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों और अन्य प्रतिष्ठानों की रक्षा और सुरक्षा पर करीब से नजर रख रहा है। महीनों लंबी बातचीत के बाद परमाणु निगरानी समिति की 14 सदस्यीय टीम पिछले सप्ताह परमाणु संयंत्र पहुंची। टीम में से दो लोग संयंत्र पर रूकेंगे, जिसपर युद्ध के शुरूआती दिनों से रूस का नियंत्रण हो गया था। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि रूचिरा काम्बोज ने मंगलवार को कहा, ‘यूक्रेन में स्थित परमाणु संयंत्रों की रक्षा और सुरक्षा भारत के लिए बहुत मायने रखती है, क्योंकि परमाणु संयंत्र में किसी भी हादसे का लोगों की सेहत और पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव होगा।’यूक्रेन के जपोरिज्जिया परमाणु संयंत्र के आईएईए टीम के दौरे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में काम्बोज ने कहा, ‘हम आईएईए टीम के हालिया दौरे की प्रशंसा करते हैं और यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों और अन्य प्रतिष्ठानों की रक्षा और सुरक्षा के संबंध में घटनाक्रम पर करीब से नजर रखते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Comment