नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ईस्टर्न इकोनामिक फोरम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि रूस-यूक्रेन विवाद की वजह से सप्लाई चेन पर असर पड़ा है। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस विवाद को बातचीत के जरिए ही हल निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि व्लादि-वोस्तोक में आयोजित किए जा रहे सातवें पूर्वी आर्थिक मंच में आपसे वर्चुअल रूप से जुड़ने का मौका मिला। इसी महीने, व्लादि-वोस्तोक में भारत के कांसुलेट की स्थापना के 30 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस शहर में कांसुलेट खोलने वाला पहला देश भारत ही था।
मोदी ने कहा कि 2019 में मुझे इस फोरम में रू-ब-रू हिस्सा लेने का मौका मिला था। उन्होंने कहा कि आज यह नीति भारत और रूस की ‘विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’ की एक प्रमुख स्तम्भ बन गयी है। उन्होंने कहा कि भारत आर्कटिक विषयों पर रूस के साथ अपनी भागीदारी को मजबूत करने के लिए इच्छुक है। ऊर्जा के क्षेत्र में भी सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।
47