केआरके को एक पुराने छेड़खानी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें केआरके को शनिवार को एक पुराने छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। कमाल आर खान को तीन साल पुराने केस में को लेकर वर्सोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मुबई वर्सोवा पुलिस ने केआरके को जनवरी 2019 में शिकायतकर्ता से सेक्सुअल फेवर मांगने के आरोप के मामले में अरेस्ट किया है। केआरके पर ये आरोप था कि उन्होंने जनवरी 2019 के पहले हफ्ते में शिकायतकर्ता का हाथ पकड़ कर उनसे सेक्सुअल फेवर की मांग की थी।रिपोर्ट के मुताबिक 27 साल की शिकायतकर्ता साल 2017 में मुंबई आई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह एक एक्ट्रेस, सिंगर और फिटनेस मॉडल हैं। उन्होंने कहा कि वह केआरके से 2017 में एक हाउस पार्टी के दौरान मिली। इस पार्टी में केआरके ने खुद को एक प्रोड्यूसर के रूप में पेश किया और इसके बाद दोनों के एक दूसरे के साथ फोन नंबरों को एक्सजेंस किया। एक्ट्रेस के मुताबिक, उसी साल केआरके ने कहा कि वह इमरान हाशमी स्टारर कैप्टन नवाब नामक एक फिल्म में उसे लीड रोल देंगे और फोन पर अश्लील कमेंट भेजा।
77
previous post