गणपति विसर्जन की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। आम जन से लेकर सेलेब्स ने भी गणेश चतुर्थी के दिन अपने घर गणपति बप्पा का स्वागत किया है।श्रद्धानुसार लोग दो दिन, तीन या पांच दिन की सेवा के बाद अगले बरस बप्पा की वापसी की कामना के साथ उन्हें विदाई दे रहे हैं। इसी क्रम में अभिनेता सोनू सूद ने भी परिवार संग विघ्नहर्ता का पूरे विधि विधान के साथ विसर्जन किया।सोनू सूद ने भी गणेश चतुर्थी के दिन अपने घर बप्पा की स्थापना की थी, अब पांच दिनों की सेवा के बाद उन्होंने पूरे विधि-विधान से बप्पा को विदाई दी। अभिनेता ने पत्नी और बेटे के साथ पहले गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की और इसके बाद उन्होंने उन्होंने बेटे के साथ गणपति जी का विसर्जन किया।कोरोना महामारी में लॉकडाउन के बाद से ही सोनू सूद लोगों के बड़े मददगार के रूप में उभरे हैं। उन्होंने न केवल पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी खुद को हीरो साबित किया है। वह अब भी देश के अलग-अलग राज्यों,शहरों और गांवों तक के लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं।
59