माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की ओर से एक महीने के अंदर 45 हजार से ज्यादा अकाउंट्स पर बैन लगाने की बात सामने आई है। शुक्रवार को अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट शेयर करते हुए कंपनी ने बताया है कि जुलाई में 45,191 भारतीय यूजर्स के ट्विटर अकाउंट्स पर बैन लगाया गया है। इन अकाउंट्स को अलग-अलग वजहों से बैन किया गया है।ट्विटर ने बाल यौन शोषण को बढ़ावा दे रहे और अश्लील या आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करने वाले 42,825 अकाउंट्स पर बैन लगाया है। इनके अलावा 2,366 अकाउंट्स पर इसलिए बैन लगाया गया क्योंकि ये आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे थे। बता दें, ट्विटर और दूसरे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स नए IT रूल्स, 2021 के हिसाब से अपनी मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट शेयर करते हैं।ट्विटर ने बताया कि 26 जून से 25 जुलाई के बीच एक महीने में इसे 874 शिकायतें देशभर के यूजर्स से मिलीं। हालांकि, इनमें से केवल 70 शिकायतों पर कार्रवाई करने की जरूरत महसूस हुई।
87
previous post