ताइवान को जो हथियार मिलेंगे, उनमें सबसे बड़ा हिस्सा निगरानी रडार के लिए होगा। बताया गया है कि इसका पैकेज 65.5 करोड़ डॉलर का है। यह रडार हवाई हमलों के दौरान ताइवान की सतर्कता बढ़ाने में मदद करेगा।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन पर अपना रुख और कड़ा करते हुए ताइवान की मदद को बढ़ा दिया है। बताया गया है कि बाइडन प्रशासन ने ताइवान और चीन के बीच जारी तनाव को देखते हुए द्वीपीय देश को एक अरब डॉलर से अधिक के हथियार बेचने पर मुहर लगा दी है।अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बताया कि उसकी तरफ से ताइवान को 1.09 अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री की जाएगी। इसमें 35.5 करोड़ डॉलर की हवा से समुद्र में मार करने वाली हारपून मिसाइलें और 8.5 करोड़ डॉलर की हवा से हवा में मार करने वाली साइडविंडर मिसाइलें शामिल हैं।ताइवान को जो हथियार मिलेंगे, उनमें सबसे बड़ा हिस्सा निगरानी रडार के लिए होगा। बताया गया है कि इसका पैकेज 65.5 करोड़ डॉलर का है। यह रडार हवाई हमलों के दौरान ताइवान की सतर्कता बढ़ाने में मदद करेगा।
56
previous post