वसीम रिजवी और यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की याचिका पर SC ने किया इनकार

by sadmin

सुप्रीम कोर्ट ने जितेंद्र त्यागी उर्फ ​​वसीम रिजवी और यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग करने वाली भारतीय मुस्लिम शिया इस्ना आशारी जमात की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया।याचिकाकर्ता ने यह भी मांग की कि त्यागी की पुस्तक ‘मुहम्मद’ पर प्रतिबंध लगाया जाए। याचिकाकर्ता ने याचिका वापस ले ली।बता दें कि इससे पहले यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान रिजवी ने कई बातें कहीं। अपनी किताब पर उन्होंने कहा कि इसे मुसलमानों समेत दुनिया के हर व्यक्ति को पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई इसे पढ़ेगा तो वह धर्मांतरण करके इस्लाम नहीं अपनाएगा।उनका दावा है कि किताब में लिखी बातों के लिए उन्होंने 350 रेफरेंस दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस किताब को पढ़ना बहुत जरूरी है।

Related Articles

Leave a Comment