नडाल तीन साल बाद न्यूयॉर्क में जीते

by sadmin

यूएस ओपन के पहले दौर में राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के रिंकी हिजिकाता को हराकर अगले दौर में जगह बना ली है। उन्होंने इस मुकाबले में 21 वर्षीय खिलाड़ी को 4-6, 6-2, 6-3, 6-3 के अंतर से हराया। रिंकी को वाइल्ड कार्ड के जरिए इस टूर्नामेंट में जगह मिली थी। 2019 के बाद यह पहला मौका है, जब नडाल न्यूयॉर्क में कोई मैच जीते हैं। वहीं, पिछली बार महिला एकल की चैंपियन बनने वाली एमा रादुकानू को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।कार्लोस अल्कारेज भी दूसरे दौर में पहुंच चुके हैं।अल्कारेज के खिलाफ मैच में अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बाएज पूरा मैच नहीं खेल सके और बीच मैच में बी रिटार्यड आउट हो गए। इसके बाद अल्कारेज ने दूसरे दौर में जगह बना ली है।नडाल ने इस साल ग्रैंड स्लैम में 20वां मैच जीता। उन्होंने इस साल ग्रैंड स्लैम में अपने सभी मैच जीते हैं।

Related Articles

Leave a Comment