सोने-चांदी के रेट में बदलाव

by sadmin

अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4929 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 21643 रुपये सस्ती है।
सर्राफा बाजारों में मंगलवार को सोने-चांदी के हाजिर भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज 24 कैरेट सोना 51325 रुपये पर खुला, जो सोमवार के बंद रेट से महज 64 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है। वहीं, चांदी भी 49 रुपये महंगी होकर 54365 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4929 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 21643 रुपये सस्ती है।
इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 51120 रुपये पर है। वहीं,  22 कैरेट 47014, जबकि 18 कैरेट 38494 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 30025 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।
24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1539 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 52864 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 58151 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 55995 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 61595 रुपये में देगा।

Related Articles

Leave a Comment