कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एच मुनियप्पा के भी पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इन अटकलों के बीच कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को एच मुनियप्पा से मुलाकात की। कांग्रेस महासचिव और मुनियप्पा दोनों ने बैठक के बाद बताया कि दोनों के बीच व्यक्तिगत वार्ता हुई। मुनियप्पा ने कहा कि सुरजेवाला के पिता के समय से ही उनके परिवार के साथ उनके संबंध सौहार्दपूर्ण रहे हैं। वहीं, बैठक के बाद सुरजेवाला ने कहा कि मैं यहां उनसे (मुनियप्पा) मिलने आया था। इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और कर्नाटक में इससे जुड़े अभियान पर चर्चा हुई है। मुनियप्पा ने कहा कि दोनों के बीच राज्य में पार्टी के आयोजन और उसे सत्ता में वापस लाने के लिए रणनीति पर चर्चा हुई है। इस दौरान कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एच मुनियप्पा ने कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को लेकर कहा कि मैंने अपनी चिंताओं को लेकर कांग्रेस आलाकमान को पहले ही बता दिया है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस आला-कमान के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। मुनियप्पा ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी में हूं और इसमें रहूंगा। उन्होंने साफ किया कि उनके पार्टी छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है। सीएम के साथ बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि वे सीएम से आदि जाम्बव मठ के विकास के संबंध में चर्चा के लिए मिले थे।
39
previous post