57
गोवा में विपक्ष के नेता माइकल लोबों ने कहा, पुलिस इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में सोनाली फोगाट की कथित हत्या की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए।अभिनेत्री व भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोवा पुलिस ने दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को कर्ली क्लब के मालिक व एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद किया है। पुलिस अब तक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।