बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफी चर्चाओं में हैं।अभिनेता की यह फिल्म देश में शुरुआत से ही लोगों का विरोध झेल रही है।रिलीज से पहले ही विवादों में रही इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है।पहले दिन से ही देश में यह फिल्म काफी धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है।हालांकि, विदेश में इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है।ऐसा हम नहीं बल्कि हाल ही में सामने आए फिल्म के विदेश में हुए कलेक्शन के आंकड़े कह रहे हैं।दरअसल, इस फिल्म ने विदेश में अच्छा खास कारोबार कर लिया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म जहां 14 दिन में 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। तो वहीं दूसरी तरफ विदेश में फिल्म की कमाई में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं इस फिल्म को विदेश में इतना पसंद किया जा रहा है कि लाल सिंह चड्ढा दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है। दरअसल, आमिर खान की यह फिल्म अब अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 2022 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

Related Articles

Leave a Comment