पीएम बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन के साथ दिखाई एकजुटता

by sadmin

लंदन । ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए राष्ट्रीय पुष्प सूरजमुखी से मंगलवार को अपने डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय के द्वार को सजाया। यूक्रेन का स्वतंत्रता दिवस बुधवार को है, इसके उपलक्ष्य में जॉनसन ने पूर्वी यूरोप के देश के साथ एकजुटता दिखाने का निर्णय लिया। इसके साथ ही यूक्रेन पर रूस के हमले के छह महीने पूरे हो रहे हैं जो 24 फरवरी को शुरू हुआ था। जॉनसन ने कहा, हम क्रीमिया या यूक्रेन के किसी अन्य क्षेत्र पर रूस के कब्जे को कभी मान्यता नहीं देने वाले है। गौरतलब है कि रूस ने 2014 में क्रीमिया पर आक्रमण कर अपने कब्जे में ले लिया था।

Related Articles

Leave a Comment