कपिल शर्मा शो में अब नजर नहीं आएंगे कृष्णा अभिषेक

by sadmin

कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो को काफी पसंद किया जाता है। कपिल के अलावा बाकी आर्टिस्ट भी शो में काफी शानदार काम करते हैं। हालांकि अब खबर आ रही है कि शो के नए सीजन में कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आएंगे।द कपिल शर्मा शो फिलहाल ब्रेक पर है क्योंकि कपिल और शो के बाकी टीम मेंबर्स विदेश में परफॉर्म कर रहे थे। कपिल के शो की जगह इंडियाज लाफ्टर चैलेंज आ रहा था जिसमें अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन नजर आ रहे हैं। रविवार को कपिल ने अपनी नई फोटो शेयर की और इस बात की जानकारी दी कि शो का नया सीजन अब आने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने अपना नया लुक भी शेयर किया जिसे देखकर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी ने उनकी खूब तारीफ की। फोटो शेयर कर कपिल ने लिखा था, नया सीजन, नया लुक…द कपिल शर्मा शो जल्द आ रहा है। अब ये तो कन्फर्म है कि अब जो द कपिल शर्मा शो का नया सीजन आने वाला है वो बिल्कुल नए अवतार में होगा। लेकिन इसके अलावा एक और जानकारी सामने आई है जिससे फैंस निराश हो सकते हैं।नए सीजन में कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आएंगे। शो के इस सीजन में मेकर्स ने काफी बदलाव किए हैं। शो में आपको जहां नए आर्टिस्ट नजर आएंगे वहीं कृष्णा की आपको कमी दिखेगी। हालांकि इसके बारे में ना तो कृष्णा और ना ही मेकर्स की तरफ से कोई अनाउंसमेंट की गई है। चैनल द्वारा अभी शो के प्रीमियर डेट की अनाउंसमेंट भी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment