51
राज्य शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का व्यक्त किया आभार
रायपुर,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास स्थान में छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बंजारा समाज के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री बघेल का राज्य शासन द्वारा संचालित राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना जैसी जनहितैषी योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपकी इन योजनाओं से भूमिहीन वर्ग और किसानों को अत्यधिक लाभ हुआ, जिससे खेती अब लाभ का व्यवसाय बन गया है। बंजारा समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के समक्ष समाज के उत्थान के लिए मांगपत्र भेंटकर यथोचित कार्यवाही के लिए निवेदन भी किया। इस अवसर पर समाज के प्रदेश महासचिव मोहन बंजारा एवँ सदस्यगण भी उपस्थित थे।