55
कांग्रेस गुलाम नबी आजाद ने पार्टी को बड़ा झटका देते हुए जम्मू एवं कश्मीर प्रदेश कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को ही कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद को यह जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन दो घंटे बार दी उन्होंने इस पद से त्यागपत्र दे दिया। हालांकि गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा देने की वजह का खुलासा नहीं किया है। वह काफी समय से पार्टी से नाराज हैं।कांग्रेस का कहना है कि आजाद ने खराब सेहत के चलते से जम्मू कश्मीर कैंपेन समिति के अध्यक्ष का पद संभालने से मना किया है। हालांकि सूत्रों का कुछ और ही कहना है। बताया जा रहा है कि पार्टी द्वारा गुलाम नबी की सिफारिशें न मानने के चलते वह नाराज हैं।