55
एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि देश की जीडीपी 1990 की शुरुआत में 300 अरब डॉलर से मामूली ज्यादा थी। आज यह करीब तीन लाख करोड़ डॉलर है। इस समय वैश्विक विकास में भारत का योगदान 14 फीसदी है।अगले कुछ वर्षों में भारत दुनिया का सबसे तेज गति से बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था होगा। एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि मैं हाल में जितने भी विदेशी निवेशकों और अन्य लोगों से भी मिला, सबसे कह रहा हूं कि भारत में अपने 50 साल के कामकाजी जीवन में आज जितना आशावादी हूं, उतना कभी नहीं था।उन्होंने कहा, देश की जीडीपी 1990 की शुरुआत में 300 अरब डॉलर से मामूली ज्यादा थी। आज यह करीब तीन लाख करोड़ डॉलर है।