विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अपनी फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन के सिलसिले में शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे थे। जहां उन्होंने पंजाबी खाने का लुत्फ उठाया। वह वहां पंजाबी रंग में रंगे नजर आए। विजय खेतों के बीच ट्रैक्टर चलाते दिखे। उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का कुर्ता पहना हुआ था। अनन्या के साथ उन्होंने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे‘ का सीन भी रीक्रिएट किया। फिल्म की स्टारकास्ट मीडिया से भी रूबरू हुई जहां रिपोर्टर की गुजारिश पर विजय ने पंजाबी बोलने की कोशिश की।साउथ स्टार विजय देवरकोंडा से पूछा गया कि क्या उनको पंजाबी बोलनी आती है। विजय कहते हैं, ‘नहीं सीखना है, दो-तीन लाइन ले लूंगा आपसे क्योंकि शाम को भी लोगों से मिलना है तो पंजाबी में बात करना है।‘ रिपोर्टर के सिखाने पर विजय पंजाबी की लाइनें दोहराते हैं, ‘होर की हाल चाल है? मैं वदिया तू दस्स…’ विजय आगे कहते हैं, ‘ओके डन, आज शाम सुनो।‘
52
next post