बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं ऑफस्क्रीन भी दर्शकों को इनकी कैमिस्ट्री काफी पसंद आती है। कहा जाता है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते पर हामी नहीं भरी है। हालांकि इस बीच सिद्धार्थ और कियारा ने कुछ ऐसा किया जिससे एक बार फिर दोनों को लेकर खबरों का बाजार गर्म है।दरअसल बीते दिन फिल्म शेरशाह को एक साल पूरा हुआ।फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ही कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था। फिल्म के एक साल पूरे होने पर सिद्धार्थ- कियारा ने लाइव किया और फैन्स और फिल्म पर खूब बातें कीं। सिद्धार्थ और कियारा को देखकर ऐसा लग रहा था कि दोनों अलग अलग जगहों से लाइव कर रहे हैं।
58
previous post