रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे, तो शाहरुख खान भी फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे। फैंस लंबे समय से जानना चाहते थे कि फिल्म में शाहरुख खान का लुक कैसे होगा और वह किस किरदार में नजर आएंगे। अब सोशल मीडिया पर किंग खान का लुक लीक हो गया है, जो तेजी से वायरल भी होता जा रहा है।फिल्म से शाहरुख खान का लुक रिवील होने के बाद से ही फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक ‘ब्रह्मास्त्र’ में शाहरुख खान वानर अस्त्र की भूमिका निभाने वाले हैं। वीडियो में शाहरुख खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। अभिनेता का आग के बीच में धांसू अवतार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और वह उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
52
previous post