सियासी गलियारों में चर्चा तेज थी कि बसपा से कांग्रेस में आए विधायक नाराज चल रहे हैं। ऐसे में दिल्ली जाकर वो आलाकमान से मिल सकते हैं। इससे पहले ही गहलोत सरकार ने दो विधायकों को राजनीतिक नियुक्ति दे दी।राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियां शुरू कर दी है। सरकार ने बसपा से कांग्रेस में आए विधायक वाजिब अली और संदीप यादव को राजनीतिक नियुक्ति दी है। वाजिब अली को राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष और संदीप यादव को भिवाड़ी विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।विधायक वाजिब अली और संदीप यादव विधायक लाखन मीणा के साथ ऑस्ट्रेलिया में है। वे वहां घूमने गए हैं। इसी बीच संदीप यादव को भिवाड़ी विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। गहलोत सरकार ने वाजिब अली को राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष नियुक्त है। हालांकि, दोनों विधायकों को बाकी विधायकों की तरह कोई सुविधाएं नहीं मिलेंगी।
59