67
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर क्राइम सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के दूसरे सीजन का जब से एलान हुआ था तब से ही इस सीरीज के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आज यह इंतजार खत्म हो गया है। क्राइम और सस्पेंस से भरा हुआ इस वेब सीरीज का ट्रेलर जारी हो गया है, जिसमें शेफाली शाह डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका में एक बार फिर मौत की गुत्थी सुलझाती हुई दिख रही हैं।2 मिनट 14 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत सस्पेंस के साथ होती है, जिसमें ‘कच्छा बनियान’ गिरोह दिल्ली में एक के बाद एक मर्डर किए जा रहा है। लेकिन इस गैंग के लोग बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं और इनका सामना डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी से हो रहा है। इस ट्रेलर में क्राइम और सस्पेंस के साथ थोड़ा बहुत एक्शन भी दिखाया गया है, जो पुलिस कर्मियों की जिंदगी का एक हिस्सा है।