67
एशिया कप 2022 के स्क्वाड से आगामी टी20 वर्ल्ड कप की टीम की तस्वीर कुछ हद तक साफ हो जाएगी।वेस्टइंडीज दौरे पर 4-1 से टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2022 से पहले अगला पड़ाव एशिया कप का है। 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत सहित 6 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान एशिया कप 2022 का हिस्सा होंगी, वहीं बची एक टीम क्वालीफिकेशन राउंड के जरिए जगह बनाएगी। पाकिस्तान एकमात्र ऐसी टीम है जिसने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एशिया कप 2022 के लिए स्क्वाड का ऐलान करने के लिए 8 अगस्त आखिरी तारीख तय की गई है। ऐसे में आज शाम तक टीम इंडिया का ऐलान होना लगभग तय है।