397
शिमला । हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की वजह से ट्रेन सेवा बाधित हो गई। भूस्खलन की घटना शिमला-कालका हेरिटेज रेल ट्रैक के पास की है। 50 से अधिक यात्रियों को लेकर एक ट्रेन जब सोलन जिले के पट्टा मोड़ के पास पहुंची तो एक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। हालांकि, ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ड्राइवर ने तत्काल समय पर ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।दरअसल, मानसून के आते ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन जैसी घटनाओं का खतरा मंडराने लगता है। हाल ही में उत्तराखंड के धारचूला में भूस्खलन की घटना सामने आई थी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।