391
बॉलीवुड में एक बार फिर से शहनाई की गूंज सुनाई देने वाली है। लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे ऋचा चड्ढा और अली फजल शादी के बंधन में बंधन वाले हैं। दोनों फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर मिले थे जहां उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं। ऋचा और अली 2020 में शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना की वजह से उन्होंने तारीख आगे बढ़ा दी। फिर उन्होंने मार्च 2022 में शादी करने की सोची थी। इसी साल सितंबर में एक दूसरे के हो जाएंगे।ऋचा और अली इवेंट्स से लेकर पार्टीज में साथ में स्पॉट होते हैं। उन्होंने हमेशा अपने प्यार को खुले तौर पर स्वीकार किया।ऋचा और अली सितंबर 2022 में शादी करने जा रहे हैं। इस दौरान वो दो समारोह का आयोजन करेंगे। एक मुंबई में और एक दिल्ली में समारोह होगा। जिसमें करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल होंगे। दोनों के परिवार वाले इस मौके पर बेहद खुश हैं।