367
टैक्सी सेवाएं देने वाली राइडिंग कंपनी उबर ने बुधवार को फूड डेलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर बेच दिए। बीएसई एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि 50.44 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से उबर ने जोमैटो में 390 मिलियन डॉलर में हिस्सेदारी बेची।इस बात के कयास कई दिनों से लगाए जा रहे थे कि उबर जल्द ही जोमैटो के शेयर बेच सकती है। बुधवार को इन अटकलों पर विराम लगा गया। इसके साथ ही फ्रांसिस्को स्थित कंपनी उबर ने अंततः भारतीय खाद्य-वितरण बाजार से बाहर निकलने गई है। स्टार्टअप में हिस्सेदारी के बदले में उबर ने 2020 में अपनी फूड डिलीवरी इकाई उबर ईट्स जोमैटो को बेच दी थी |