23 वर्षीय मुरली ने स्वर्ण पदक की दावेदारी पेश कर दी है। मुरली अकेले प्रतिभागी थे, जिन्होंने आठ मीटर के क्वालिफाइंग मार्क को पार किया। मुरली ग्रुप ए में पहले प्रयास में 8:05 मीटर की छलांग लगाकर शीर्ष पर रहे।राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक मुरली श्रीशंकर राष्ट्रमंडल खेलों की लॉन्ग जंप के क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रहकर फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, मुहम्मद अनस याहिया शीर्ष आठ में जगह बनाकर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गए। फाइनल चार अगस्त को होगा।23 वर्षीय मुरली ने स्वर्ण पदक की दावेदारी पेश कर दी है। मुरली अकेले प्रतिभागी थे, जिन्होंने आठ मीटर के क्वालिफाइंग मार्क को पार किया। मुरली ग्रुप ए में पहले प्रयास में 8:05 मीटर की छलांग लगाकर शीर्ष पर रहे।उल्लेखनीय है कि हाल ही में अमेरिका के युगेन में संपन्न हुई विश्व चैंपियनशिप में श्रीशंकर ने 8.36 मीटर छलांग लगाकर इस सत्र का और व्यक्तिगत श्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। वह फाइनल में सातवें नंबर पर रह थे। याहिया ग्रुप बी में 7.68 मीटर की दूरी नापकर तीसरे नंबर पर रहे। याहिया का इस सत्र का और व्यक्तिगत श्रेष्ठ प्रदर्शन 8.15 मीटर है।
62
previous post
भारतीय बैडमिंटन टीम को फाइनल में मलेशिया ने हराया
next post