नायपीडॉ । म्यांमार की जुंता (सैन्य) सरकार देश में लागू राष्ट्रीय आपातकाल को छह माह के लिए बढ़ाने जा रही है। सरकारी मीडिया ने बताया कि आर्मी जनरल मिन आंग हलिंग ने कहा कि सेना की राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा परिषद के सर्वसम्मति से समर्थन के बाद आपातकाल को आगे बढ़ाया जा रहा है। हलिंग ने बहुदलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को जारी रखने की बात कही है। हलिंग ने कहा कि देश में वास्तविक और अनुशासित बहुदलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करना जारी रखना चाहिए, जो कि लोगों की इच्छा भी है। गौरतलब है कि आपातकाल को आगे बढ़ाने की घोषणा आंग सान सू की की पार्टी के एक पूर्व विधायक और एक प्रमुख कार्यकर्ता सहित चार कैदियों को फांसी की सजा सुनने के बाद की गई है। चारों को क्रूर और अमानवीय आतंकी कृत्यों के आरोपों में फांसी की सजा मिली है। चारों को जेल की तय प्रक्रिया के तहत ही फांसी पर लटकाया जाएगा। हालांकि कब और कहां सजा दी जाएगी, इसके बारे में नहीं बताया गया है। देश में तख्तापलट के बाद से म्यांमार की सेना के विरुद्ध कई देशों ने वैश्विक प्रतिबंध लगाने की मांग की है। जुंता सरकार द्वारा फांसी की सजा देने के फैसले के बाद से वैश्विक स्तर पर कई देश म्यांमार की निंदा कर चुके हैं। म्यांमार की सेना लोकतंत्र की मांग करने वाले सैंकड़ो कार्यकर्ताओं को पहले ही जेल में डाले जाने के कारण विवादों में रही है। अब फांसी की सजा के फैसले पर संयुक्त राष्ट्र ने भी विरोध दर्ज कराया है। फांसी के फैसले को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जीवन, स्वतंत्रता और व्यक्ति की सुरक्षा के अधिकार का घोर उल्लंघन करार दिया है।
57