डॉलर के मुकाबले आज मंगलवार को भारतीय रुपया में तेजी है। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट और मंदी की आशंकाओं के बीच फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी से डॉलर पर दबाव बना हुआ है, जिससे भारतीय रुपया आज एक महीने के हाई पर पहुंच गया। रुपया आज 78.96 प्रति डॉलर पर मजबूती के साथ खुला। बाद में यह 12 पैसे की बढ़त के साथ 78.94 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 79.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।पिछले महीने रुपया भी भारी गिरावट देखी गई। यह 80.06 के ऑल टाइम लो पर आ गया था। डॉलर आज 0.22 प्रतिशत गिरकर 105.21 पर आ गया है।कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपये को समर्थन मिला है।एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि घरेलू बाजारों में विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी है। जून और जुलाई में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों से अच्छी खरीदारी की है। साथ ही कच्चे तेल की कमजोरी ने भी बाजारों को रुपये के लिए सकारात्मक बने रहने में मदद की।
57
previous post