मुंबई । शिवसेना सांसद और सामना के संपादक संजय राउत के घर रविवार सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची है। कहा जा रहा है कि ईडी की टीम राउत के घर इसलिए पहुंची, क्योंकि उन्होंने भेजे गए समन का जवाब नहीं दिया और जांच में सहयोग नहीं किया। इस बीच भाजपा नेता राउत की गिरफ्तारी की संभावना जता रहे हैं। उनका कहना है कि उनके खिलाफ आरोप इतने पुष्ट हैं कि उन्हें भी नवाब मलिक के बगल में रहने के लिए जेल जाना होगा। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि मैंने संजय राउत की लूट और माफिया के सबूत दिए थे। महाविकास अघाड़ी सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही थी। प्रदेश की जनता को लूटने वाले संजय राउत का आज हिसाब होगा। मैंने शिवसेना सांसद के खिलाफ सबूत दिए हैं। मेरा मानना है कि राउत को नवाब मलिक के बगल में जाना ही होगा। अब कार्रवाई चालू है। किरीट सोमैया ने कहा कि संजय राउत भाग रहे थे, अब उन्हें हिसाब देना होगा। भाजपा विधायक नीतेश राणे ने कहा कि जो लोग रोज सुबह खराब करते हैं, वे इस बात से संतुष्ट हैं कि उनकी सुबह खराब हो गई। लगता है चॉल की जनता को अब इंसाफ मिलेगा। झुकेगा नहीं आदि कहने वाले अब जानेंगे। वे सोचते थे कि भ्रष्टाचार, महिलाओं का उत्पीड़न को लेकर उनके खिलाफ कुछ नहीं होगा, लेकिन अब उन्हें पता चल जाएगा। पत्रकारों को ठगा गया है। धोखाधड़ी के मामलों में सजा होनी चाहिए। राणे ने कहा कि आपको भ्रष्टाचार की कीमत चुकानी ही होगी, चाहे आप कोई भी हों। जांच होगी और दोषी पाए गए तो सजा भी होगी।
84
previous post