गुजरात के 4 शहरों में एनआईए की बड़ी कार्यवाही, अन्य 5 राज्यों में भी एक्शन

by sadmin

अहमदाबाद | आतंकी संगठन आईएसआईएस की गतिविधियों से संबंधित मामले में राष्ट्रीय जांच एजंसी (एनआईए) ने रविवार को गुजरात समेत छह राज्यों में बड़ी कार्यवाही की है| इस कार्यवाही के तहत कई आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त करने के साथ कई लोगों को हिरासत में लिया है| जिन 6 राज्यों में एनआईए ने आज कार्यवाही की है उनमें गुजरात के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, कर्नाटक और महाराष्ट्र शामिल है| गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, भरुच और नवसारी जिले में एनआईए ने आज छापेमारी की है| जानकारी के मुताबिक एनआईए और गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद के शाहपुर क्षेत्र की नंदन सोसायटी में जांच शुरू की है| आईएसआईएस मोड्युल एक्टिव होने की संभावनाओं के चलते यह जांच की जा रही है| जांच एजंसी इमदादउल्ला सत्तार शेख नामक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है| वहीं दक्षिण गुजरात के सूरत में भी एनआईए जांच कर रही है| सूरत के भागातालाब क्षेत्र के एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है| हांलाकि अधिकृत जानकारी नहीं मिली है, परंतु एनआईए और गुजरात एटीएस को आशंका है कि शख्स के पास भूतकाल में की गई गतिविधियों के प्रमाण उपलब्ध हैं| वहीं भरुच जिले के आमोद में मौलाना अमीन और उसके पिता की पूछताछ की गई है| इंटरनेशनल कॉल ट्रेसिंग के आधार पर एजंसी जांच कर रही है| एनआईए को छापेमारी में कई दस्तावेज भी मिले है| दक्षिण गुजरात के एक और जिले नवसारी में एनआईए ने कार्यवाही की है| नवसारी जिले के डाभेल गांव के मदरसे में पढ़ने वाले 4 विद्यार्थियों को एनआईए ने हिरासत में लिया होने की खबर है| सोशल मीडिय पर किए गए मैसेज के आधार पर एनआईए, एटीएस और सेन्ट्रल आईबी ने यह कार्यवाही की होने की जानकारी मिल रही है| जहां एनआईए ने रेड की है, उन स्थानों का आतंकवादी गतिविधियों के साथ कनैक्शन सामने आए हैं| एनआईए ने 25 जून 2022 को आईपीसी की धारा 153ए और 153 बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया था| इसके अंतर्गत ही एनआईए और एटीएस ने आज कार्यवाही की है|

Related Articles

Leave a Comment