94
रायपुर, उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन. वी. रमणा 30 जुलाई की रात्रि को छत्तीसगढ़ के प्रवास पर राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे। विमानतल पर प्रदेश के विधि विधायी कार्य मंत्री मोहम्मद अकबर ने छत्तीसगढ़ शासन की ओर से उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन. वी. रमणा का बुके भेंटकर हार्दिक स्वागत किया। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमणा हिदायतुल्लाह विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे।