कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से माफी मांगी

by sadmin

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से माफी मांग ली  है। उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रपति को एक पत्र लिखकर कहा कि वो शब्द  (‘राष्ट्रपत्नी’ ) मुझसे गलती से निकल गए थे। और अगर मैं ये कहूं कि मेरी जुबान फिसल गई थी तो गलत नहीं होगा। बता दें कि अधीर रंजन चौधरी के ‘राष्ट्रपत्नी’ वाले बयान को लेकर संसद में खूब बवाल मचा था। सत्ता पक्ष के नेता कांग्रेस नेता से मांग कर रहे थे कि वो राष्ट्रपति से अपने बयान को लेकर माफी मांगे। राष्ट्रपति को लेकर अपने आपत्तिजनक बयान पर मचे विवाद को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक समाचार चैनल से कहा था, “सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहूंगा कि बीजेपी राई को पहाड़ बना रही है। सदन के अंदर कामकाज ठप पड़ा हुआ है। महंगाई पर हम चर्चा की मांग कर रहे हैं। बेरोजगारी के मुद्दे पर सदन में आंदोलन कर रहे हैं। बाहर भी अग्निपथ को लेकर हम सदन में चर्चा चाहते हैं। ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर बात करना चाहते हैं। लगातार सदन में हम मांग कर रहे हैं, इसके लिए हमें लगा कि चलो एक बार राष्ट्रपति जी से मिलकर अपनी बात रखें। वह देश की सर्वोच्च और सदन की सर्वोच्च हैं, चाहे लोकसभा हो या राज्यसभा। उनके बुलाए पर ही हम यहां आते हैं। हम लोग विजय चौक से उनकी तरफ यानी राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च करने की कोशिश की, इस दौरान हमें हिरासत में ले लिया गया। जब हम आंदोलन कर रहे हैं तो उस वक्त किसी पत्रकार ने पूछा कि कहां जाना चाहते हैं तो हमने कहा कि हम राष्ट्रपति के पास जाना चाहते हैं, मेरे मुंह से ‘राष्ट्रपत्नी’ निकल गया। यह चूक हो गई। बांग्ला भारतीय आदमी हूं, हिंदी भाषी तो हूं नहीं, मुंह से निकल गया, हमारे इरादे में कोई खोट नहीं थी, वह देश के सर्वोच्च पद पर हैं, हम उनका सम्मान करते हैं।”

Related Articles

Leave a Comment