चित्रकूट में मंथन से बीजेपी आसान करेगी ‘मिशन 2024 की राह

by sadmin

चित्रकूट । लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी बीजेपी यानी भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश  में अपने सबसे मजबूत दुर्ग बुंदेलखंड क्षेत्र के चित्रकूट में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है। चित्रकूट में भाजपा की प्रशिक्षण शिविर में आगामी चुनावों का रोड मैप तैयार होगा। इस रोड मैप पर किन रणनीतियों के तहत अमल करना है, इस पर भी मंथन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी के यूपी से संबंधित केन्द्र में मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश कार्यसमिति से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे। दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव और निकाय चुनावों से पहले यह प्रशिक्षण वर्ग काफी अहम माना जा रहा है। इस मंथन शिविर में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रिमंडल के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। चित्रकूट में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने से बीजेपी अपने सबसे मजबूत गढ़ बुंदेलखंड को और ज्यादा मजबूत करने पर काम कर रही है। यूपी बीजेपी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग की कमान संभाली है। यूपी बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग में आरएसएस से बीएल संतोष अब तक के अभियानों की समीक्षा करेंगे। वहीं, आगामी अभियानों को किस रणनीति के तहत लागू करना है, इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और योगी सरकार के कामकाज और केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों के अभियान से संबंधित चर्चा होगी। हर घर तिंरगा अभियान से भगवा टोली माहौल को राष्ट्रवाद से कैसे सराबोर करेंगें, इस पर मंथन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment