सोमालिया में आत्मघाती हमले में 11 लोगों की मौत

by sadmin

मोगादिशु । दक्षिणी सोमालिया में एक सरकारी इमारत के प्रवेश द्वार पर एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 11 लोग मारे गए हैं। लोअर शाहबेले क्षेत्र के मारका शहर प्रशासन के महासचिव मोहम्मद उस्मान यारीसोव ने बताया कि जिला आयुक्त अब्दिल्लाही अली वाफोव हमले में मारे गए लोगों में शामिल हैं। यारीसोव ने बताया कि हमने जिला मुख्यालय में बैठक समाप्त ही की थी और बाहर की तरफ जा रहे थे, तभी हमने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति हमारी तरफ आ रहा है और फिर उसने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। उन्होंने बताया कि हमले में आयुक्त का सुरक्षाकर्मी ,बुजुर्ग और महिला भी मारी गयी। आतंकवादी संगठन अल शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। मारका राजधानी मोगादिशु से सौ किलोमीटर दक्षिण में है।

Related Articles

Leave a Comment