बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन आज अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं और उनके कार्तिक आर्यन ने एक खूबसूरत पोस्ट करके उन्हें बर्थडे विश किया है। कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी और कृति सैनन की एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वह एक्ट्रेस को केक खिलाते नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए बड़ा ही प्यारा कैप्शन लिखा है।कार्तिक आर्यन ने लिखा, ‘डाइट नहीं तोड़ी लड़की ने। सिर्फ पोज किया मेरे लिए। हैप्पी बर्थडे परम सुंदरी, तुम्हारे शहजादे की तरफ से।’ कार्तिक आर्यन और कृति सैनन इस तस्वीर में बहुत कमाल के लग रहे हैं और कमेंट सेक्शन तारीफों से भरा नजर आया। बता दें कि कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की डेटिंग को लेकर चर्चाएं तेज हैं।कार्तिक आर्यन की इस पोस्ट पर कुछ ही घंटों में 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं और फैन पेजों पर ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘फोटो बहुत ज्यादा क्यूट है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों एक दूसरे के लिए बने हो।’ एक शख्स ने लिखा, ‘आप दोनों प्लीज शादी कर लो।’