भोपाल सहित पांच स्थानों पर 5G नेटवर्क की टेस्टिंग

by sadmin

नई दिल्ली । टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ट्राई ने 5G नेटवर्क की टेस्टिंग भोपाल सहित 5 स्थानों पर जिसमे जीएमआर एयरपोर्ट नई दिल्ली, दीनदयाल पोर्ट कांडला, नम्मा मेट्रो बैंगलोर में टेस्टिंग पूरी हो चुकी है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ने तीन अलग-अलग ऑपरेटरों के साथ टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है। भोपाल में ट्राई ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत 5G स्मॉल सेल की टेस्टिंग की है। भोपाल में व्यापक स्तर पर ट्रैफिक सिग्नल पर स्ट्रीट लाइट के पोल, स्मार्टफोन, होर्डिंग, फुट ओवर ब्रिज, सिटी बस शेल्टर एवं अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर व्यापक स्तर पर टेस्टिंग की गई है। जिन स्थानों पर सबसे पहले 5G की सेवाएं शुरू होंगी। उनमें उपरोक्त स्थान शामिल होंगे। 7 किलो वजन की डिवाइस लेकर पांच स्थानों पर 5G की टेस्टिंग सफल हो गई है। 5G नेटवर्क की नीलामी प्रक्रिया शुरू होने से भारत में 5G नेटवर्क आने वाले कुछ समय में बड़ी तेजी के साथ महानगरों एवं बड़े जिलों में आने की संभावना बलवती हो गई है।

Related Articles

Leave a Comment