अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र

by sadmin

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पार्थ चटर्जी को टीएमसी से तुरंत बाहर निकालने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा, जिसमें चटर्जी की पार्टी सदस्यता समाप्त करने के लिए कहा गया है। अधीर रंजन ने पत्र में लिखा कि 2014-2021 के दौरान शिक्षा मंत्री रहे पार्थ चटर्जी पर शिक्षक भर्ती में अनियमतिता के आरोप हैं।ऐसे में उन्हें मंत्रालय से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।अधीर रंजन चौधरी ने पत्र में यह भी लिखा कि बंगाल में हर कोई इस घोटाले के बारे में जानता था। उन्होंने कहा कि जब कोर्ट ने इस मामले में दखल दिया तो जांच एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू की। अब सच सामने आ गया है। पश्चिम बंगाल की सरकार पर यह एक बड़ा धब्बा जैसा है।

Related Articles

Leave a Comment