महिला आईपीएल में खेल सकती हैं मिताली राज

by sadmin

भारत की पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज ने इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।अब उन्होंने महिला आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है। मिताली ने कहा कि वह आईपीएल को ध्यान में रखी हुई हैं और समय आने पर इस पर फैसला लेंगी। ऐसे में फैन्स मिताली को एक बार फिर क्रिकेट खेलता हुआ देख सकते हैं। महिला आईपीएल की शुरुआत अगले साल से होने जा रही है।मिताली ने पिछले महीने 23 साल के शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के अंत की घोषणा की थी। उन्होंने 232 वनडे मैचों में 50 से अधिक की औसत से 7,805 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 89 टी 20 अंतरराष्ट्रीय में 2,364 रन बनाए। साथ ही 12 टेस्ट में 699 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक भी शामिल है।

Related Articles

Leave a Comment