बीजापुर भारतीय खाद्य विभाग के चेयरमेन एवं एमडी तथा आकांक्षी जिला अर्न्तगत जिले के केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी सुबोध कुमार सिंह दो दिवसीय बीजापुर जिले के प्रवास के दौरान भैरमगढ़ ब्लाक में संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण किया इस दौरान नेलसनार स्वास्थ्य केन्द्र, भैरमगढ़ सामुदायिक बाड़ी, जन सुविधा केन्द्र नेलसनार, भैरमबाबा मंदिर एवं तालाब तथा मिनगाचल अमृत सरोवर एवं आंगनबाड़ी का अवलोकन किया। सामुदायिक बाड़ी अर्न्तगत सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों से आमदनी के संबंध में चर्चा कर मेहनत करने प्रोत्साहित किया। ग्रामीणों की आमदनी के स्त्रोत को बढ़ाने, कुपोषण में कमी लाने, शिक्षा, कृषि, मत्स्य पालन, आजिविका संवर्धन एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए भ्रमण के दौरान कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले में संचालित विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारीगण मौजूद थे।
64