दुर्ग। बोल बम कांवर यात्रा समिति पाटन क्षेत्र के तत्वधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह के पवित्र अवसर में 1 अगस्त 2022 दिन सोमवार को सिध्देश्वर महादेव मंदिर (ओग्गर तालाब पाटन) में सुबह 8 बजे रुद्राभिषेक करके कांवर यात्रा शुभारंभ होगा ठाकुराइन टोला में सुबह 11 बजे पंडित कृष्ण कुमार तिवारी जी द्वारा रुद्राभिषेक,जलाभिषेक व महाआरती पूजन एवं भंडारा का आयोजन किया गया है जिसके तारतम्य में गाड़ाडीह सेक्टर के गांव मर्रा, गाड़ाडीह, सांतरा, मतंग, बोदल, धोराभाटा, परसाही,फेकारी,कानाकोट, गुढ़ियारी, आमालोरी , बेलोदी, खपरी, गांव की बैठक संपन्न हुई इस अवसर में प्रमुख रूप से बोल बम कांवर यात्रा समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा, किशन वर्मा, नारद वर्मा,छन्नू लाल वर्मा, झड़ीराम वर्मा ,खिलावन सिंह बघमार, अर्जुन सिंह राजपूत,विनोद सिंह राजपूत, होरीलाल वर्मा ,वासु वर्मा,टेकराम साहू,मुकुंद विश्वकर्मा,नरेंद्र ठाकुर,अलखु राम ठाकुर,रमेश यदु ,शिव यदु, महेश लहरी, खेमराज अहीर, जितू शिवहरे, गोपीचंद धरमगुडी , पिंशु महिलांगे , विनेश यदु, मेवा वर्मा, श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
63
previous post