भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने भी सांसद सरोज पांडेय द्वारा आयोजित सावन महोत्सव दर्ज कराई अपनी सहभागिता

by sadmin

दुर्ग। सावन के पवित्र माह के अवसर पर आज होटल इम्पेरियन एंड रिसोर्ट नेहरू नगर भिलाई में राज्यसभा सांसद  सरोज पांडेय के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेशभर से भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा के पदाधिकारी तथा सांस्कृतिक, सामाजिक, खेल, शिक्षा, चिकित्सा एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े महिलाएं शामिल हुई. इस कार्यक्रम में भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की जिला संयोजिका आशा सुब्बा के नेतृत्व में शाहिद आरिफ नाईट म्यूजिकल ग्रुप से आरिफ शाहिद और यास्मीन ने अपने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति देकर  अपनी  सहभागिता देते हुए शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के लिए गीत संगीत के अलावा कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, हरे रंग की साड़ी, चूड़ी, बिंदी और सोलह श्रृंगार कर महिलाएं महोत्सव में शामिल होने पहुंची इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने सभी महिलाओं को सावन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हिंदू धर्म में सावन का विशेष महत्व होता है, यह न सिर्फ शिव भक्तों के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि हम सब भी मानसून के आगमन का स्वागत करते हैं. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के द्वारा एक से बढ़कर एक गीत-संगीत का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. क्विज कांटेस्ट, हौजी मेहंदी एवं डांस प्रतियोगिता के विजयी महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया, कार्यक्रम में से जुड़ने का और भगवान की भक्ति के लिए प्रमुख रूप से मीनल चौबे पूजा विधानी, भावना बोहरा, विभा अवस्थी, उषा टावरी, चन्द्रिका चंद्राकर, माया बेलचंदन, दुर्ग विधायक की धर्मपत्नी मंजू बोरा, भिलाई नगर महापौर की धर्मपत्नी ऋतु पाल, मंजूषा साहू, सरिता मिश्रा, पूनम शुक्ला, स्वाति साहू, आशा सुब्बा, विमा सिंह, बानी सोनी, अलका बाघमार, स्वरुप लाता, जया भारद्वाज पांडेय, ममता जैन, हेमलता निषाद, कलिंदरी साहू, कुमारी बाई साहू, हेमा शर्मा, पुष्पा वर्मा, लीला दिनेश देवांगन, चमेली साहू, सहित अग्रवाल समाज, सिन्धी समाज, पंजाबी समाज, देवांगन समाज, कूर्मि समाज, साहू समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Related Articles

Leave a Comment