कैलिफोर्निया में जंगल में लगी भीषण आग, लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा

by sadmin

कैलिफोर्निया । कैलिफोर्निया में योसेमिट नेशनक पार्क के समीप जंगल में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इस वजह से पार्क के समीप रहने वाले हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। यह कैलिफोर्निया के जंगलों में इस साल लगी सबसे भयंकर आग है।  कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग के अनुसार, मारीपोसा काउंटी में मिडपाइंस शहर के समीप नेशनल पार्क के दक्षिणपश्चिम क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर आग लगी और शनिवार तक यह करीब 48 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र तक फैल गई। सिएरा राष्ट्रीय वन के प्रवक्ता डेनियल पैटरसन ने कहा कि कम आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे 6,000 से अधिक लोगों को शनिवार को अपने-अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश देना पड़ा। गवर्नर गैविन न्यूसम ने वन्य आग के कारण शनिवार को मारीपोसा काउंटी के लिए आपातकाल की घोषणा की। पैटरसन ने बताया कि 400 से अधिक दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हैं और हेलीकॉप्टर, अन्य विमान तथा बुलडोजर की भी सहायता ली जा रही है। कैलिफोर्निया के दमकल विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह तक आग लगने के कारण 10 रिहायशी और वाणिज्यिक इमारतें नष्ट हो गईं, जबकि पांच अन्य क्षतिग्रस्त हुई हैं तथा 2,000 से अधिक इमारतों को खतरा पैदा हो गया है। जलवायु परिवर्तन के कारण हाल के सालों में कैलिफोर्निया में जंगलों में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं।

Related Articles

Leave a Comment