शिखर धवन बने भारत के 7वें कप्तान

by sadmin

भारत ने शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोमांचक अंदाज में तीन रनों से जीत दर्ज कर ली। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने मैदान पर कदम रखते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। धवन 2022 में भारत के 7वें कप्तान बने हैं। धवन ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। उन्हें एक बार फिर से टीम की अगुआई करने का काम सौंपा गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के साल 2022 काफी अलग रहा है। इस साल धवन से पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह ने तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी की है।

Related Articles

Leave a Comment