बालोद मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने आज जिला पंचायत बालोद के सभागार में आयोजित गौठान प्रबंधन समिति के शासकीय एवं गैर सरकारी संगठनों के मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें गौठानों के सफल प्रबंधन के बारिकियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने गौठानों को गोधन की सुरक्षा के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने वाली महत्वपूर्ण केन्द्र बताते हुए गौठानों के सफल संचालन हेतु गौठान प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित करने हेतु आयोजित इस प्रशिक्षण को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान उन्होंने गौठानों के प्रबंधन के विभिन्न प्रविधियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह, वनमण्डलाधिकारी आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।
58