बड़ौदा आरसेटी में आयोजित निःशुल्क प्रशिक्षण में

by sadmin

धमतरी, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी मंे 20 जून से 19 जुलाई तक 30 दिवसीय कम्प्यूटरीकृत लेखांकन (टैली) और 06 जुलाई से 18 जुलाई तक कॉस्ट्यूम ज्वेलरी निर्माण का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी सुश्री अनिता टुडू ने बताया कि कम्प्यूटर टैली प्रशिक्षण में जहां जिले के अलग-अलग विकासखण्ड के कुल 35 हितग्राहियों नेे हिस्सा लेकर टैली, पॉवर पाइंट, एक्सेल, वर्ड और इंटरनेट संबंधी जानकारी प्राप्त की। वहीं कॉस्ट्यूम ज्वेलरी निर्माण प्रशिक्षण में 25 हितग्राही शामिल हुए। इस दौरान उन्हंे चूड़ी, कंगन, झुमका, हार इत्यादि निर्माण के बारे में बारिकी से जानकारी दी गई। इसके अलावा उद्यमिता, बाजार सर्वे, बैंकिंग और प्रोजेक्ट की जानकारी भी हितग्राहियों को प्रशिक्षण के दौरान दी गई।

Related Articles

Leave a Comment