विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का ट्रेलर रिलीज

by sadmin

विजय देवरकोंडा-स्टारर ‘लाइगर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में अभिनेता का दमदार एक्शन अवतार दिखाई दिया है। फिल्म में विजय का धांसू अंदाज दिखाई दे रहा है। फिल्म के ट्रेलर को सबसे पहले हैदराबाद में रिलीज किया गया है। इस दौरान वहां काफी बड़े स्तर पर इवेंट का आयोजन किया गया। धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनी इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इस फिल्म को साउथ के बड़े डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के जरिए विजय बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और वहीं अनन्या तेलुगू सिनेमा की तरफ कदम बढ़ा रही हैं। ट्रेलर से पहले विजय देवकोंडा के कई सारे लुक्स सामने आ चुके हैं। तब से दर्शक इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। और अब जब ट्रेलर को हैदराबाद से सुदर्शन थियेटर में रिलीज कर दिया गया है, उसके बाद से फैंस में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। ये फिल्म हिंदी के अलावा अन्य चार भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म में अमेरिकी बॉक्सर माइक टाइसन का भी कैमियो रोल है। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी माइक टाइसन की कुछ तस्वीरें सामने आई थी, फिल्म की शूटिंग फरवरी 2021 में शुरू हुई थी। लाइगर 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Related Articles

Leave a Comment