55
बदरीनाथ । ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल का शटरिंग पलटने से दो मजदूरों की दबने से मौत हो गई जबकि 6 मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस एवं पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य किया। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ उस वक्त मौके पर करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे। वहीं पुलिस इस मामले में जांच करने के बाद एनएच लोनिवि और कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।